दीपोत्सव : प्रधानमंत्री जी की अपील पर पीलीभीत में भी खूब हुई जगमग, जलाये दिए, पटाखों की आवाज से गूंजा आसमान

पीलीभीत। जनपद में पीएम नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनता ने खूब दिए जलाए। किसी ने जय श्रीराम लिखा तो किसी ने इंडिया को चमकाया। घटी, घंटा, घड़ियाल, ताली व थाली भी बजाई गईं। लोगों ने पटाखे भी छुड़ाए। इन दृश्यों को आकाशवाणी ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया-

यह फोटो बिलसंडा के पत्रकार सुमित गुप्ता ने लिए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित व उनकी बेटी ने भी दीपक जलाए। देखिये पूरी खबर-

पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने भी सपरिवार दीपक जलाकर पीएम मोदी से कदमताल की-

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने फोटो ट्वीट कर गो कोरोना गो का संदेश दिया-

तकिया स्थित सुप्रसिद्ध काली मठ मंदिर को भी भव्य रूप से दीपो से सजाया गया था-

इस खास दिवस पर खास कविता भी-

कलीनगर निवासी पत्रकार व अधिवक्ता शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त का यह अंदाज भी देखने लायक है-

यह भी जरूर देखिये-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2690922521035441&id=100003531576226

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000