मनरेगा विवाद में सम्भल में ग्राम प्रधान व उनके पुत्र को मारी गोली, लाइव देखिये दोहरा हत्याकांड
जनपद सम्भल के ग्राम प्रधान छोटेलाल जी एवँ उनके पुत्र का दिनदहाड़े मर्डर कर दिया गया। ग्राम समसोई के ग्राम प्रधान छोटे लाल दिवाकर
एवँ उनका पुत्र सुनील कुमार उम्र 20 साल की सुबह लगभग 8:00 बजे चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मामला गांव के निकट मरघट पर नरेगा की सड़क पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था उसी को लेकर हुए विवाद में दोनों पिता-पुत्र की गांव के ही दूसरी पार्टी ने गोली मारकर हत्या कर दी। ग्राम प्रधान छोटेलाल दिवाकर के 6 बच्चे हैं। सुनने में आ रहा है कि जब विवाद हो रहा था तो छोटे लाल दिवाकर को दूसरे गुट ने गोली मारी जिसकी वीडियो उसका लड़का बना रहा था। देखिये लाइव मर्डर-
https://youtu.be/lnFqj5W9gFg
(वीडियो साभार श्री अतुल सिंह जी माधोटांडा)
मनरेगा को लेकर तकरार, प्रधानों में रोष
यह तकरार मनरेगा काम को लेकर हुआ। ग्राम प्रधान एवँ उनके पुत्र की हत्या अत्यंत दर्दनाक घटना है । पीलीभीत के प्रधान संघ परिवार ने इस घटना में शामिल सभी हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू ने कहा कि प्रधान शासन और प्रशासन की मंशानुरूप गाँव में ही श्रमिकों को काम दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अपने आपको और अपने परिवार को भी जोखिम डाल कर हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं की सभी ग्राम पंचायत वासी स्वस्थ रहें निरोगी रहें और इस महामारी से वचने के लिए लॉक डाउन का पालन करते हुए गाँव में ही उन मजबूर और मजदूरों को उनकी आजीविका के लिए काम दिलाया जा सके पर ग्राम पंचायतों में विपक्षियों के हौसले इतने बुलंद हैं की योगी जी के सुशासन में भी अराजकता फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्राम प्रधान और उनके परिवार के सर्वनास का जिम्मेदार कौन है। इस दर्दनाक हादसे का जिम्मेदार कौन।
प्रधान संगठन ने जताया शोक, की कड़ी कार्रवाई की मांग
पीलीभीत प्रधान संगठन इस अत्यंत दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करता है। और ईश्वर से दिवंगत ग्राम प्रधान एवँ उनके पुत्र की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता है ।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दर्दनाक घटना से उबरने की शक्ति प्रदान करें ॐ शान्ति ॐ शान्ति संलिप्तता पाए जाने वाले सभी दोषियों पर कड़ी करवाई की मांग करता है जिससे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले उपद्रवियों को सोचने पर मजबूर कर दे और ऐसी घटनाओं पर विराम लगाया जा सके।
आशुतोष दीक्षित राजू
जिलाध्यक्ष
प्रधान संगठन (पीलीभीत)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें