लगातार आसपास बाघ की चहलकदमी से फार्मर के घर के चारो तरफ लगाया गया जाल
गजरौला। थाना गजरौला क्षेत्र रिछौला में जंगल के किनारे स्थित गांव में बाघ की चहल कदमी से लोगों में दहशत बनी हुई है। बताया जा रहा हैं। शुक्रवार को बाघ ने गन्ने के खेत में नीलगाय का शिकार कर अपना निवाला बना लिया।और लगातार बाघ जंगल से निकल कर बाहर खेतों में घूम रहे है। रिछौला गांव निवासी निशान सिंह ने बताया है। कि बाघ उसके घर के आस पास खेत में देखा तभी उसने तुरंत रिछौला चौकी इंचार्ज सुभाष चन्द्र वा बन बिभाग को सूचना दी। बन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।कि

लगातार बाघ की चहल कदमी यहा बनी हुई है।तभी उस फार्मर के घर के चारो ओर बन विभाग की टीम ने जाल लगा दिया।और लगातार टीम बहा निगरानी में लगी है।
फार्मर के परिवार वाले बाघ की चहल पहल से सभी लोग भयभीत है। और सभी डर से रात मे छत पर सोते है।

माला रेंजर राम जी से पूछा गया। इस पूरे प्रकरण के बारे में तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
और कहा डीएफओ से पूछ लो।

