रोटरी क्लब पुरनपुर ग्रीन ने पुलिस अधीक्षक को और एसपी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

पूरनपुर। आज रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर द्वारा अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में कोरोनावायरस के तहत पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित द्वारा पीलीभीत जनपद में चलाए गए जनसंदेश कोई भूखा ना रह जाए के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक  अभिषेक दीक्षित जी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम रोटरी क्लब चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर दिनेश गुप्ता जी

ने कप्तान साहब को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उसके बाद पूर्व अध्यक्ष मधुर होड़ा द्वारा क्षेत्र अधिकारी को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक  द्वारा संस्था के द्वारा लगभग 50 P,P,E किट पवन मोबाइल सेवा में लगे पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को वितरित की गई।इसके तत्पश्चात रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर द्वारा बनवाए गए 500 मास्क का विमोचन कराया गया।

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा यह मास्क पूरनपुर कोतवाल को दिए गए और कहा गया है कि जरूरतमंद लोगों को यह मास्क वितरित किए जाएं। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था के बैनर तले निर्मित कोरोनावायरस जागरूक स्टीकर का विमोचन पुलिस कप्तान द्वारा किया गया। संस्था द्वारा यह स्टिकर लगभग 5000 मात्रा में तैयार किए गए हैं। इसी को आगे बढ़ाते हुए संस्था के द्वारा चयनित कोरोना फाइटर्स के रूप में विजयपाल विक्की, सोनू छीना, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश मिश्रा

नवीन अग्रवाल, तारिक कुरैशी, सौरभ पांडे, रामनरेश शर्मा, योगेश वर्मा, सतीश मिश्रा

और इसके अलावा अग्रवाल सभा पूरनपुर की महिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंघल एवं अन्य को चिन्हित कर पुलिस कप्तान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कराया गया। वरिष्ठ पत्रकार सतीश मिश्रा जी ने

कप्तान साहब के आग्रह पर कोरोनावायरस पर रचित कविता पढ़कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।यह सारा कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस मानकों के अंतर्गत किया गया। इसी के साथ साथ पूरनपुर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सलोनी गुप्ता के द्वारा कप्तान साहब को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ मधुर होरा जी ने किया। पुलिस अधीक्षक ने अपने दिए गए संदेश में रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कोरोनावायरस अभी थमा नहीं है हमें जागरूक होने की बहुत जरूरत है। अगर रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर जैसी संस्था पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान कर रही है तो निश्चित ही हम लोग एकजुट होकर कोरोना वायरस पर काबू पा सकते हैं। इसके लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर योगेंद्र कुमार, कोतवाल एसके सिंह, रोटेरियन राजेश रस्तोगी, संजीव अग्रवाल, संदीप गुप्ता, संदीप कुमार सिंह, नीरज गुप्ता, बृजेश गुप्ता, संजीव गुप्ता एवं काफी रोटेरियन मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000