वृद्धा आश्रम में नेकी की दीवार टीम ने दी खाद्य रसद सामग्री और सैनिटाइजर किटें
पीलीभीत। नेकी की दीवार की टीम ने आज वृद्धा आश्रम पीलीभीत में पहुंचकर वहां पर रहने वाले वृद्धजनों को खाद्य रसद सामग्री, पांव में पहनने के लिए चप्पले, सैनिटाइजर किट, फेस गार्ड मास्क आदि वितरण किए।

नेकी की दीवार ने पीलीभीत के पत्रकार बंधुओं को भी सैनिटाइजर मास्क एवं फेस गार्ड देकर कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के चरण मे अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद भी दिया। टीम में
गुरमेल सिंह, सौरभ पांडे, अमनदीप सिंह खालसा, अमृत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

