बरसाती पानी बांधने से पिपरा मुंजप्ता में सड़क पर आई कीचड़, रोष
पूरनपुर। सेहरामऊ उत्तरी थाना हल्के के गांव पिपरा मुंजप्ता में सार्वजनिक रास्ते को काशीराम ने मिट्टी से बांध कर बरसात के पानी को रोक रखा है जिससे मोहल्ले व ग्रमीणों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।
इस मामले मे 112 डायल पुलिस ने मौके पर आकर मिट्टी को हटवा दिया परन्तु उनके जाने के उपरान्त पुनः पानी बांध दिया गया इससे लोगों में रोष है।


