भदोही पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया 50 हजार का इनामी बदमाश, साथी हो गया फरार

लखनऊ। यूपी के भदोही जनपद में आधी रात को चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो हुई। इस मुठभेड़ में जेल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक उर्फ रवि को पुलिस ने मार गिराया जबकि उसका साथी मौके से भाग गया। मुठभेड़ में बदमाशों की तरफ से गयी फायरिंग में स्वाट प्रभारी अजय सेंगर के पैर में गोली लगी है उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक सिपाही की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। मुठभेड़ में बदमाशो के पास से दो असलहा और एक बाइक भी बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के चकिया तिराहे पर रात डेढ़ बजे हुई। पुलिस ने बताया कि रात में चेंकिंग अभियान चल रहा था इसी दौरान बाइक से आ रहे दो लोगों को रोका गया तो उनकी तरफ से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस पर जवाबी कार्यवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। इसमे एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश मौके से भाग गया। जिस बदमाश को गोली लगी उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और उसकी पहचान दीपक उर्फ रवि निवासी सुरियावां के तौर पर हुई। बदमाश दीपक पर वाराणसी, अम्बेडकरनगर, भदोही में हत्या और हत्या के प्रयास सहित 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह वाराणसी जेल से फरार चल रहा था। तीनो जिलों की पुलिस ने कुल मिलाकर इस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। बदमाश के मारे जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं इस मुठभेड़ में घायल स्वाट प्रभारी अजय सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000