94 गांवों में टिड्डी दल की दस्तक, मचा कोहराम
पूरनपुर। नए शामिल 94 गांव में इस समय टिड्डी दल का प्रकोप सिर चढ़कर बोल रहा है। जोगराजपुर, पटिहन, सुलतानपुर, चलतुआ
पिपरा, कुरैया, माती सहित कई गांवों में टिड्डी दल में शामिल करोड़ों टिड्डियां उड़ रही हैं। इन्हें भगाने के लिए किसान खेतों में
मौजूद हैं। घरों पर भी इनकी दस्तक है। पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी का घर भी इन के घेरे में है। जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा टिड्डी बचाव दल के साथ क्षेत्र में मौजूद हैं और लोगों को टिड्डियों को भगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
गुलरिया चीनी मिल के गन्ना अधिकारी संजीव पांडे टीम के साथ टिड्डी दल को भगाने में किसानों की मदद कर रहे हैं। काफी संख्या में स्प्रेयर आदि की व्यवस्था भी उन्होंने कराई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें