कृभको ने सपहा के स्कूल में किसानों को वितरित किये फलदार पौधे
पूरनपुर। कृभको द्वारा सपहा के पंडित जियालाल हायर सेकेंडरी स्कूल में किसान सभा व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करके विद्यालय में पेड़ लगाए और कार्यक्रम में पहुंचे दर्जनभर किसानों को सोशल

डिस्टेंसिंग के साथ पेड़ सेनीटाइजर मास्क आदि वितरित किए गए। कृषकों केंद्र के प्रभारी डीसी शुक्ला और जिला प्रभारी विकास सिंह द्वारा खेती संबंधी जानकारी भी दी गई। सुनिये उनकी बात-
दौरान जिला पंचायत सदस्य पति सोनपाल गौतम, अधिवक्ता वीपी सिंह, राकेश मिश्रा, प्रधान पुत्र देवनारायण वर्मा, भाजपा नेता नवीन सिंह, पुत्तू सिंह, कालिका प्रसाद, सुमित मिश्रा, दिनेश बाजपेई, विपिन मिश्रा, सचिन तिवारी,
रोहित मिश्रा काले सहित काफी लोग मौजूद रहे। स्कूल के प्रबंधक सतीश मिश्र पत्रकार ने भी विचार रखे। प्रधानाचार्य महेश चंद्र मिश्रा ने सभी का आभार जताया।

