खेत में भैस घुसने पर बच्चों को बेरहमी से पीटा, गन्ने के खेत से लकड़ी बरामद

पूरनपुर। खेत में भैंस घुसने पर 2 लोगों ने पिपरा मुंजपता निवासी महिला अनीता देवी व उसके बच्चों को बेरहमी से पीट दिया। महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को देखते हुए कार्रवाई की मांग की है। देखिये तहरीर-

सुनिए क्या कहा 

गन्ने के खेत से साल की लकड़ी बरामद

सेहरामऊ उत्तरी पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्राम सपहा में गन्ने के खेत से लावारिस लकड़ी बरामद की है। थाना अध्यक्ष पुष्कर सिंह गंगवार ने बताया कि

वन विभाग की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे । साल के कई बोटे गन्ने से बरामद होना बताया।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000