उदगम स्थित गोमती मंदिर में तोड़फोड़, मूर्ति खंडित करने का आरोप, पुलिस ने पकड़ा आरोपी
पूरनपुर। माधोटांडा रोड स्थित गोमती उद्गम स्थल पर आज तड़के एक सिरफिरे ने गोमती मंदिर पहुंचकर तोड़फोड़ की। इसमें मंदिर के शीशे ध्वस्त हो गए और मूर्ति को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। उद्गम पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने जब तोड़फोड़ की आवाज सुनी तो उन्होंने दौड़ा कर आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से गोमती भक्तों में आक्रोश है और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है। पुलिस के अनुसार आज तड़के करीब 5:30 बजे लोहारपुरी निवासी धनपाल उद्गम स्थल आया हुआ था। वह गोमती मंदिर के पास पहुंचा और कुल्हाड़ी लेकर मंदिर के शीशे तोड़ने लगा। शोर-शराबे की आवाज होने पर वहां मौजूद गश्ती दल के होमगार्ड पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपी भागने लगा। उन्होंने दौड़ा कर आरोपी को पकड़ लिया गया और माधोटांडा पुलिस के हवाले कर दिया गया। मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौके पर पहुंच गए और पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की बात कही। माधोटांडा एसओ ने बताया कि आरोपी विछिप्त सा है और अक्सर मंदिर में पूजा करने आता था परंतु ना जाने क्यों आज उसने तोड़फोड़ कर डाली। लिंक पर क्लिक कर देखिये वीडियो-
उधर कुछ लोगों का कहना है कि शायद चोरी करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया। शीशों के अंदर ही दानपात्र रखा हुआ है शायद उसमें से नकदी पार करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया होगा। फिलहाल इस घटना को लेकर भक्तों में भारी आक्रोश है और सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कछुआ की गर्दन अलग हो गई है और गोमती माता की एक उंगली भी टूटी हुई है। इसके साथ ही मुख्य मूर्ति अलग गिर गई थी जिसे लोगों ने उठाकर खड़ा कर दिया। मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने से ज्यादा गुस्सा भड़का है। हालांकि प्रभारी निरीक्षक सरोज आलम ने मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने से इनकार किया है।