डीएम पुलकित खरे ने किया देवीपुर गौशाला का निरीक्षण, लाइव सुनिये क्या दिए निर्देश
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज देवीपुर गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने हरे चारे की उपलब्धता न होने पर नाराजगी जताई और चारा बाहर से ना खरीद कर खाली पड़ी जमीन में उगाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त गायों को दूसरी गौशाला में शिफ्ट करने सहित कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। लिंक पर क्लिक कर वीडियो में सुनिये क्या क्या बोले जिला अधिकारी-

