माधोटांडा के गांव से एक ही परिवार के 5 सदस्य अचानक लापता, मचा हाहाकार
पीलीभीत। जनपद के माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्राम केशोपुर से एक ही परिवार के 5 लोग अचानक लापता हो गए हैं। 3 दिन पूर्व रात को गायब हुए इन लोगों की गुमशुदगी आज गायब व्यक्ति के भाई मलिखान सिंह पुत्र भीमसेन ने माधोटांडा थाने में दर्ज कराई है। गायब होने वालों में रामौतार, उसकी पत्नी रेखा देवी अपने 3 बच्चे शामिल हैं। आज अपर पुलिस अधीक्षक ने गांव का दौरा कर जानकारी ली और सुरागकाशी के लिए पुलिस की टीमें गठित की हैं। पुलिस द्वारा पड़ोस के जंगल में भी खोजबीन की जा रही है।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह/शत्रुघ्न पांडेय
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें