पूरनपुर से आज शुरू होंगी जंगल सफारी, गाड़ियों को विधायक बाबूराम 11 बजे दिखाएंगे हरी झंडी
–गुरुवार सुबह 11 बजे खमरिया स्थित सुरेंद्र सिंह लवाणा पार्क में होगा आयोजन
-प्रतिदिन 2 गाड़ियां गोमती होकर जाएंगी चूका पिकनिक स्पॉट
पूरनपुर। जंगल की सैर करने वालों के लिए खास खबर है। अब उन्हें पूरनपुर से भी सफारी गाड़ियां जंगल की सैर के लिए उपलब्ध होंगी। पर्यटक पूरनपुर से गोमती उद्गम स्थल होते हुए चुका पिकनिक स्पॉट पहुंचेंगे। गुरुवार को खमरिया तिराहा स्थित शहीद सुरेंद्र सिंह लवाणा पार्क से झंडी दिखाकर भाजपा विधायक इन गाड़ियों का शुभारंभ करेंगे। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू होने से पहले जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विधायक बाबूराम पासवान के आग्रह पर पूरनपुर से भी सफारी गाड़ियां चलाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही बुकिंग केंद्र शहीद सुरेंद्र सिंह लवाणा पार्क में खोला जा रहा है। टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने बताया कि गुरुवार को 11 बजे सफारी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर विधायक बाबूराम पासवान शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरनपुर से चलकर सफारी गाड़ियां गोमती उद्गम तीर्थ रुकेगी और वहां दर्शन करने के बाद पर्यटक चूका पिकनिक स्पॉट व अन्य रूटों की सैर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 2 गाड़ियां लवाणा पार्क में पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। मांग के अनुरूप अन्य गाड़ियां भी भेजी जाएंगी। उप उप प्रभागीय वनाधिकारी माला उमेश चंद्र राय ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे कार्यक्रम आयोजित करके गाड़ियां रवाना की जाएंगी। जिसका शुभारंभ पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान करेंगे। विधायक ने पत्रकारों व नगरजनों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
सबसे पहले प्रेस क्लब ने की थी मांग
पूरनपुर से जंगल सफारी गाड़ियां शुरू करने की मांग प्रेस क्लब पूरनपुर ने की थी। 2 वर्ष पूर्व इसके ज्ञापन तत्कालीन मुख्य वन संरक्षक बरेली को सौपे गए थे और तब केे डीएफओ कैलाश प्रकार से भी मांग की गई थी। प्रेस क्लब के प्रयास पर ही विधायक ने इस बार जिलाधिकारी को पत्र लिखा और पूरनपुर से जंगल सफारी गाड़ियां शुरू हो रही है। इसका श्रेय प्रेस क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, तारिक कुरेशी, सर्वेश मिश्रा, अहमद मियां, सरफराज अहमद, योगेश वर्मा आदि पत्रकारों को जाता है।

