“कस्तूरी महोत्सव” के लिए हुए नृत्य के ऑडिशन, प्रतिभागियों ने किया धमाल
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता के
ऑडिशन गांधी प्रेक्षागृह में आज 19/01/19 को सम्पन्न हुए। आवेदन करने वाले प्रतिभागियों ने गांधी प्रेक्षग्रह पहुंचकर
इसमें भाग लिया। प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। प्रस्तुतियों की काफी सराहना हुई। आप भी देखिए कुछ चित्र-
इस दौरान पूरा हाल लोगो से खचाखच भरा रहा। काफी
लोग कार्यक्रम देखने पहुचे। सभी ने प्रस्तुतियों को सराहा भिं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें