माधोटांडा गाँव के पास तक आया टाइगर, 2 बछड़ों को मार डाला, दहशत
माधोटांडा। गांव के पास टाइगर ने रात को दस्तक दी और दो बछड़ों को निवाला बना डाला। इसकी सूचना लगते ही काफी लोग मौके पर देखने पहुंच गए। वन कर्मी भी पहुंचे हैं। जानकारों के अनुसार पास में टाइगर मौजूद है। इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। गांव से कुछ दूरी पर खारजा नहर के किनारे पर काफी दिनों से बाघिन अपने बच्चों के साथ देखी जा रही है। वन विभाग ने दावा किया था कि यह वापस जंगल लौट गई है परंतु अब नई घटना से लग रहा है कि बाघिन वापस नहीं गई थी।

