दुकान में घुसकर दिव्यांग व्यापारी की लात घूंसों से पिटाई

पीलीभीत। व्यापारी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने, शिकायत करने पर दुकान में घुसकर मारपीट करने, दुकान का सामान फेंकने के मामले में कोर्ट के आदेश पर एक नामजद सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शहर के मोहल्ला मलिक अहमद निवासी राजीव अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर बताया, कि वह एक पैर से विकलांग व्यक्ति है। बरेली गेट लोहा मंडी में उसकी दुकान है, वह गैस चूल्हा कैंटीन बर्नर का थोक व फुटकर व्यापारी है। मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी सिद्धार्थ अग्रवाल पुत्र संजू अग्रवाल की चौक बाजार में दुकान है। उनका माल पूर्व से जिन दुकानों में जाता है, वहां पर सिद्धार्थ अग्रवाल अपना सामान बेचने के लिए उनके ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाता है। राजीव को एक दिन सिद्धार्थ ने अपनी दुकान पर बात करने के लिए बुलाया और वहां उनके मोबाइल से फोटो खींच लिए और सोशल मीडिया पर डालकर अभद्र टिप्पणी की। जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो वह रंजिश मानने लगा। 3 नवंबर को रात 8 बजे सिद्धार्थ अन्य दो लोगों के साथ राजीव की दुकान पर हाथ में डंडे लेकर घुस आया। आते ही गालियां देना शुरू की, बोला कि इतनी हिम्मत कि तूने हमारे खिलाफ थाने में तहरीर दी, इसके बाद में लात घुसा और जूतों से मारने लगा। दुकान का सामान फेंक दिया और तोड़फोड़ की। राजीव ने बताया कि विकलांग होने के कारण वह हाथ पैर जोड़ता रहा, लेकिन आरोपी मारते पीटते रहे। तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई आमने-सामने और इधर उधर वाले लोगों ने बचाया। कहा कि सिद्धार्थ द्वारा जारी किए गए फोटो वीडियो से वह प्रताड़ित हो रहा है। थाने में तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में सिद्धार्थ अग्रवाल और दो अज्ञात सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000