गोमती गुरुद्वारे पर निगरानी लेकिन पुलिस प्रशासन को चकमा देकर रामपुर रवाना हो गए किसान

पूरनपुर। पुलिस प्रशासन किसानों की घेराबंदी करता रहा परंतु इसके पहले ही गोमती गुरुद्वारा पर एकत्र हुए किसान रामपुर रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि 25-30 गाड़ियों से करीब दो सौ किसान रामपुर रवाना हुए हैं। यह लोग वहां पहुंचकर स्थानीय प्रशासन से बात करेंगे और पूरनपुर के जो किसान वहां फंसे हुए हैं उन्हें दिल्ली भेजने का प्रयास करेंगे। हालांकि पुलिस प्रशासन को चकमा देने के लिए 10-20 लोग गोमती गुरुद्वारा पर रहे। अंदर पाठों की लड़ी चल रही है। उसमें भोग पड़ने को लेकर भी अंदर हाल में संगत मौजूद रही। लोग इस बात की चर्चा करते रहे कि प्रशासन किसानों को आंदोलन में जाने से रोक कर लोकतंत्र की हत्या करने पर तुला हुआ है।

एक दिन पूर्व दिल्ली रवाना हुए किसानों को रामपुर में रोक दिया गया था। इस पर किसानों की सपोर्ट में रामपुर जाने के लिए गुरुद्वारों से अलाउंस करके गोमती गुरुद्वारा पर एकत्र होने को कहा गया था।

जिस पर डीएम एसपी डीआईजी व कमिश्नर पूरनपुर पहुंच गये। लखनऊ से भी कुछ अधिकारी यहां आए। कई थानों का फोर्स व पीएससी भी बुला ली गई।

रिपोर्ट-मुनेंद्रपाल सिंह।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000