विद्युत विभाग की मनमानी को लेकर मीडिया कर्मियों ने ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार न्यायिक को सौपा

जिला स्तरीय अधिकारियों ने समस्या समाधान को लेकर कई बार पूरनपुर डिवीजन अधिकारियों को निर्देशित किया पर जिला स्तरीय अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखा रहे डिवीजन अधिकारी

पूरनपुर। हजारों की घनी आबादी के बीच घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन जिसको लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया गया उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ वही मीडिया कर्मी नाजिम खान के घर के कोने से हाईटेंशन लाइन गुजर रही जिससे आए दिन खतरा उत्पन्न होता है और बीते कुछ दिन पूर्व हादसा भी हो चुका है जिसमें मीडिया कर्मी की घर की छत पर हाईटेंशन लाइन टूट कर आ जाने से घर में मौजूद सभी विद्युत उपकरण में आग लग गई थी और हजारों रुपये का नुकसान हुआ था धमाका इतना जोरदार था कि परिवार के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई थी जिसके बाद मीडिया कर्मी नाजिम खान ने इसकी शिकायत कोतवाली प्रभारी सहित अन्य उच्च अधिकारियों से की थी मौके पर पहुंचे

उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान रेल विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे जिस पर यह समाधान कराने हेतु रेल विभाग ने लाइन को शिफ्ट कराने के लिए विद्युत विभाग से सहमति लेते हुए नक्शा तैयार किया था जिसमें विद्युत विभाग ने लाइन को अंदर ग्राउंड शिफ्ट करने की बात कही थी और सहमति तौर पर नक्शे पर अधिशासी अभियंता पूरनपुर एसडीओ विद्युत विभाग पूरनपुर ने हस्ताक्षर किए थे रेल विभाग ने रेल के नीचे की लाइन को अंदर ग्राउंड कर दिया किए हुए वादे को विद्युत विभाग अब निभाने से इंकार कर रहा है वहीं विद्युत विभाग का कहना है कि हमारे पास बजट नहीं है तो हम अंदर ग्राउंड कहां से स्विफ्ट करें जिसको लेकर मीडिया कर्मियों मैं आक्रोश है और मीडिया कर्मियों ने पूरनपुर उप जिला अधिकारी के द्वारा ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें 5 दिनों का समय देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की 5 दिनों में समस्या के समाधान नहीं किया गया तो मीडिया कर्मियों ने पूरनपुर डिवीजन पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विद्युत विभाग अधिकारियों की होगी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000