राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने सत्यनारायण मिश्रा को बनाया तहसील अध्यक्ष, मिल रहीं बधाइयां
पूरनपुर। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच नई दिल्ली द्वारा पूरनपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण मिश्रा को तहसील अध्यक्ष नामित किया गया है। देखिये पत्र-

इस पर श्री मिश्रा को बधाइयां मिल रही हैं। उन्हें अपनी टीम गठित करने को भी कहा गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही तहसील की कमेटी घोषित की जाएगी। सत्यनारायण मिश्रा प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन में गत वर्ष हुए चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इससे पहले भी वे इस पद पर रह चुके हैं और सराहनीय काम करने हेतु चर्चा में रहते है।

