♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीलीभीत जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, लाइव देखिये वीडियो

पीलीभीत। जनपद में गणतंत्र दिवस की 72 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई। जिले भर में सरकारी कार्यालयों, स्कूल कॉलेजों, प्रतिष्ठानों व आवासों पर भी तिरंगा फहराया गया। प्रभात फेरिया निकालकर देशभक्ति के गीत गाए गए और उन वीर सपूतों को याद किया गया गया जिन्होंने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने आवास, कलेक्ट्रेट कार्यालय और वॉल्टन क्लब में पहुंचकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। लिंक पर क्लिक करके देखिए परेड-

https://youtu.be/uyNbgb81NaQ

इस अवसर पर उन्होंने स्वाधीनता आंदोलन के अमर शहीदों को याद करते हुए कहा उन सपूतों की कुर्बानी से ही हम सब को आजादी मिल पाई है। लिंक पर क्लिक करके सुनिये पूरी रिपोर्ट-

https://youtu.be/8KzBggn0_b4
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने भी अपने विचार रखे।
गांधी स्टेडियम में पुलिस और प्रशासन के बीच मैत्री मैच भी खेला गया।
व्यापार मंडल कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने झंडा फहराया। टाइगर रिजर्व कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने टाइगर प्रोजेक्ट व पर्यटन को बढ़ावा देने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला कारागर व अन्य सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का संकल्प भी लिया गया।
बीसलपुर, अमरिया, कलीनगर और पूरनपुर तहसील क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। रॉयल किंगडम रिसोर्ट में रिसोर्ट स्वामी डॉक्टर वरिंदर सिंह सहोता व अर्नव सिंह सहोता ने ध्वजारोहण किया। पूरे रिसोर्ट को तिरंगा रंग में सजाया गया और सभी कर्मचारी भी तिरंगे परिधान व पगड़ी में ही नजर आए। पीलीभीत शहर विधायक संजय सिंह गंगवार, बरखेड़ा विधायक किशनलाल राजपूत और बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा ने अपने अपने छेत्रों में ध्वजारोहण करके कार्यक्रमों में सहभागिता की। पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने सर्वप्रथम अपने जनसहयोग कार्यालय पर तिरंगा फहराया। बैंक ऑफ इंडिया सहित कई जगह उन्होंने ध्वजारोहण किया। गन्ना कृषक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में विधायक श्री पासवान ने कहा-

https://youtu.be/7wJiw98gRDA

इस अवसर पर गन्ना कृषक महाविद्यालय के प्राचार्य और उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के मुख्यायुक्त डॉक्टर सुधीर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा-

https://youtu.be/EX9QPb3xZHU

जनपद भर के स्कूल व कॉलेजों में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रभातफेरी व गोष्ठियों में देशभक्ति के तराने गूंजे। स्वतंत्रता के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले अमर शहीदों को याद करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। नाटक, वाद विवाद, कवि व विचार गोष्ठियों में भी अमर शहीदों को याद किया गया। समाजसेवी उमर खां यूके ने

पूरनपुर, माधोटांडा, कुर्रैया सहित कई स्थानों पर गरीबों को कम्बल और मास्क वितरित किये। सपहा के पंडित जियालाल उच्चतर विद्यालय में कमेटी के राकेश मिश्र व रामनाथ मिश्र ने प्रधानाचार्य महेशचंद्र मिश्रा की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी पुलकित खरे कारगिल शहीद हवलदार सुरेंद्र सिंह लवाणा की याद में पूरनपुर के खमरिया तिराहे पर विकसित की गई शहीद वाटिका के हाल ही में कराए गए सौदर्यीकरण कार्य का आज शाम शुभारंभ किया।

 26 जनवरी इस बार पीलीभीत के लिये खास रही। नौगमा ओवरब्रिज पर तिरंगा कलर में लगी लाइटें जहाँ इस गणतंत्र को खास बना रहीं थीं वहीं शहर के चौराहों का बदला हुआ रंग रूप भी लोगों को गौरवान्वित कर रहा था। जंगल पर्यटन को नया लुक देते हुए रॉयल किंगडम सहित कई जगह रोड के बोर्ड पर टाइगर विराजमान कराए गए तो अधिकांश होटलों को भी टाइगर रिजर्व से जोडा गया है। जिले की पहचान बने गोमती नदी के उद्गम स्थल पर दैनिक आरती और नौका विहार का आनंद 26 जनवरी को वहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने लिया। जिले को पहचान दिलाने वाली बांसुरी के नाम पर आसाम रोड चौराहा विकसित करने के जिलाधिकारी के प्रयासों की भी सराहना हो रही है। वो दिन दूर नहीं जब बरेली और लखनऊ तरफ से आने वालों को सर्वप्रथम बांसुरी नजर आएगी साथ ही उसका मनमोहक स्वर भी सुनाई देगा। सड़क के बोर्डो पर बाघ के दीदार के साथ दहाड़ सुनना भी काफी खास हो सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000