पुलिस अधीक्षक आज 3:00 बजे करेंगे जन सेवा केंद्र में हुई लूट का खुलासा
पूरनपुर। जन सेवा केंद्र में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। दो आरोपियों को भी पकड़ कर उनसे नकदी भी बरामद कर ली है। इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश आज 3:00 बजे पूरनपुर कोतवाली में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में करेंगे। इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक के हवाले से दी गई।
आज दिनांक 10-02-2021 को समय 03:00 बजे *पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा थाना पूरनपुर क्षेत्रान्तर्गत बैंक मित्र से लूट की घटना के अनावरण के संबंध में *थाना पूरनपुर* में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
आप सभी पत्रकार बंधुगण सादर आमंत्रित हैं
पीड़ित ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर जताया आभार
इस लिंक से देखें उपरोक्त पोस्ट
https://www.facebook.com/100002304798311/posts/3732443580175765/
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें