जिलाधिकारी ने 5 वर्ष से जमे 41 लेखपालों का किया गया स्थानान्तरण

पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज जनपद के विभिन्न तहसीलों में कई वर्षों से तैनात लेखपालों का स्थानान्तरण किया गया है। विभिन्न तहसीलों में 05 वर्षों से अधिक तैनात लेखपालों का स्थानान्तरण करते हुये बीसलपुर तहसील के 15, पूरनपुर तहसील के 08, सदर तहसील के 18 लेखपालों का स्थानान्तरण अन्य तहसीलों में किया गया है। इस प्रकार जनपद के कुल 41 लेखपालों का स्थानान्तरण करते हुये तत्काल नवीन कार्यभार ग्रहण करने के कडे़ निर्देश दिये गये हैं, उन्होंने स्थानान्तरित लेखपालों कडे़ निर्देश दिये गये है कि यदि कोई लेखपाल समय से कार्यभार ग्रहण नहीं करेगा तो उसके विरूद्व नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान में विभिन्न योजनाओं के संचालित कार्य प्रभावित न हो इसके लिए स्थानान्तरण इस प्रकार से किया गया कि जिस तहसील जितने लेखपालों का स्थानान्तरण किया गया है उतनी ही संख्या में लेखपालों की तैनाती दी गई है। इसके साथ ही साथ 04 वर्ष से अधिक एक ही विकासखण्ड में तैनात 11 सचिवों का स्थानान्तरण किया गया है, जिसमें पूरनपुर के 05, बीसलपुर 02, बिलसण्डा, अमरिया, ललौरीखेड़ा व मरौरी 01-01 ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी का स्थानान्तरण किया गया।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000