महाशिवरात्रि पर पूरी रात शिव शक्ति धाम पर चली शिव की आराधना, विधायक और तहसीलदार सहित काफी लोग हुए शामिल

पूरनपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर अशोक कॉलोनी स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर पर रात भर शिवजी की आराधना का कार्यक्रम चलता रहा। पंडित अनिल शास्त्री पुजारी शिव शक्ति धाम व उनकी टीम द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ शिवजी की पूजा-अर्चना कराई गई। रुद्राभिषेक, शिवार्चन , आरती, जप, पूजा आदि कार्यक्रम लगातार चलते रहे। गुरुवार को सबसे पहले शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक एक शिफ्ट में श्रद्धालुओं ने पूजन किया। रात 9:00 से 12:00 की शिफ्ट में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान व तहसीलदार विवेक कुमार मिश्रा सहित काफी लोग शामिल हुए 

रात 12:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक और सुबह 3:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक 4 पारियों में काफी श्रद्धालुओं ने शिवजी की पूजा अर्चना की।

सुबह आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ। लगातार शिवजी की आराधना का यह वार्षिक कार्यक्रम है जो इस मंदिर पर पुजारी पंडित अनिल शास्त्री की अगुआई में किया जा रहा है। श्री शास्त्री ने बताया कि इस आयोजन में मंदिर कमेटी के लोगों का भी पूरा सहयोग मिला।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000