पंचायत चुनाव : डीएम एसपी ने पुलिस और राजस्व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान के उपरान्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत राजस्व व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न

पीलीभीत। डीएम पुलकित खरे द्वारा आज सम्पूर्ण तहसील समाधान के उपरान्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पूरनपुर के राजस्व व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक पूरनपुर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारी, लेखपाल तथा पुलिस विभाग से थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वर्तमान में पंचायती चुनाव से सम्बन्धित तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पहले से ही समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु समस्त लेखपाल व हल्का प्रभारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से नियमित भ्रमण करते हुये ग्रामों में नियमित बैठकों का आयोजन किया जाये तथा विवादित मुददो को निपटाया जाये। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुये कहा कि गांव में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली जाये। साथ ही साथ ग्राम पंचायत के अन्य कर्मचारियों व गणमान्य व्यक्तियों की सूची व मोबाइल नम्बर अभी से प्राप्त कर तैयार कर लें। इसके साथ ही साथ जमीनी विवाद, लाईसेंस, हिस्ट्रीशीटर व अपराधिक व्यक्तियों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी अपनी बीट पुस्तिका में नोट कर ली जाये और अपराधिक व्यक्तियों पर पाबन्दी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने समस्त बीट कांस्टेबलो को निर्देशित करते हुये कहा कि शस्त्र लाइसेंस जमा करने में तेजी लाई जाये और निष्पक्ष रूप से इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जाये तथा अवैध असलहों व क्षेत्र में अवैध देशी शराब के निर्माण व बिक्री पर कठोर कार्यवाही की जाये। समस्त लेखपाल वोटर लिस्ट में सुपर वाइजर के तहत अपना पूर्ण दायित्व सुनिश्चित करें कि वोटरलिस्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो उसकी अभी से जांच कर ली जाये यदि कोई त्रुटि हो तो उसमें संशोधन कर लिया जाये, जिससे मतदान के समय कोई विवाद की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।
उन्होंने समस्त लेखपालो व हल्का प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विगत छः माह में आई शिकायतों जिसमें आईजीआरएस, थाना समाधान दिवस, तहसील दिवस, स्टार सन्दर्भों की समीक्षा करते हुये सूची तैयार कर ली जाये तथा विवादित मामलों की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुये निस्तारित किया जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, सीओ पूरनपुर, तहसीलदार, लेखपाल, राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000