ग्रामीणों ने बुझाई नरई में लगी आग, गेहूं भी बचाया, देर से पहुंची दमकल की गाड़ी, रोष
बड़े हादसे के इंतजार में फायर ब्रिगेड, नरई में लगी आग, जैसे तैसे गेहूं बचाए गांव वालों ने।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी के बजाय पहुंची छोटी जीप। ग्रामीणों से पानी की मांग करके पंप से आग बुझाने की बात कही।
अमरिया। अग्नि शमन महकमा शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में रहता है यही वजह है नरई में भयंकर आग लग जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आग बुझाने नहीं पहुंची। आग लगते ही लोगों ने 3:00 बजे फोन करके सूचित किया लेकिन गाड़ी नही आई। गांव वालों ने पानी का सहारा लेकर 50 मीटर दूर खड़े गेहूं को बचाने की मशक्कत में लगे रहे। अग्नि शमन महकमे की ओर से जीप दो घण्टे बाद पहुंची और पानी का भी इंतिज़ाम ग्रामीणों से करने को कहा गया। पूछने पर बताया कि कोई गाड़ी खाली न होने की वजह से पंप की मदद से आग पर काबू किया जाएगा। ब्लॉक अमरिया के ग्राम हररायपुर में अचानक नरई में आग लग गई देखते ही देखते कई खेत की चपेट में आ गए और आग धू-धू करके जलने लगी। आनन-फानन में ग्रामीण वहां पर जमा हो गए और अपराहन 3:00 बजे अग्निशमन केंद्र पर इसकी सूचना दी लेकिन 2 घंटे से अधिक टाइम गुजर जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आग बुझाने नहीं पहुंची। बताते हैं आग लगने के स्थान से गेहूं की खड़ी फसल की दूरी सिर्फ 50 मीटर की रह गई थी लेकिन गांव वालों ने जैसे तैसे पानी का इंतजाम करके गेहूं तक आग पहुंचने से रोक लिया परंतु अग्निशमन केंद्र से किसी ने सुध नहीं ली। दो घण्टे बाद पंप मशीन लेकर विभाग से कुछ लोग पहुंचे।

शायद गेहू जलने के इंतजार में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ले जाना बेहतर नहीं समझा गया। ग्रामीणों में इसको लेकर काफी रोष है क्योंकि इस समय खेतों में आग लगना एक आम बात है और फायर ब्रिगेड को एकदम मुस्तैद रहना चाहिए। फिलहाल गांव वालों ने अपनी मेहनत से बड़ा हादसा टाल दिया वरना बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।
रिपोर्ट-रियाज खान

