यह कैसे प्रत्याशी : इन्हें मुर्दों से भी चाहिए वोट, शमशान में लगाये चुनावी पोस्टर
पूरनपुर। चुनाव लड़ने वाले कितने दीवाने हो गए हैं कि वे जिंदा लोगों के अलावा मुर्दों से भी वोट मांगने लगे हैं। जी हां अगर आप गोमती उद्गम के पास स्थित माधोटांडा के श्मशान घाट पर जाएंगे तो वहां आपको उसी स्थान पर पिलर में भी पोस्टर लगे नजर आएंगे जहां मुर्दे जलाए जाते हैं। यह शमशान घाट तो माधोटांडा का है परंतु पड़ोस की दूसरी ग्राम पंचायत के प्रत्याशियों ने अपने पोस्टर यहां चस्पा किए हैं। लिंक पर क्लिक करके देखिए वीडियो-
अब लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर मुर्दे इन प्रत्याशियों को वोट कैसे दे पाएंगे। माना यह जा रहा है कि प्रत्याशियों ने यह समझकर श्मशान घाट पर पोस्टर लगाए होंगे कि इस समय मरने वालों की अच्छी खासी तादाद है। ऐसे में जो लोग अंतिम संस्कार कराने आएंगे वे चुनावी पोस्टर जरूर देखेंगे। खैर जो भी हो श्मशान घाट पर लगे चुनावी पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं और लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं।
वीडियो-मुनिराज सिंह

