पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट व नकदी लूटने में कार्रवाई नहीं, दहशत के चलते पम्प तालों के हवाले
पूरनपुर। पीलीभीत रोड स्थित समर्थ फिंलिंग स्टेशन पर बदमाशों ने लाठी डंडों से सेल्समैनो को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनकी जेबों में मौजूद करीब ₹50000 की नकदी लूट ले गए। इस मामले में पेट्रोल पंप स्वामी रंजीत सिंह ने पूरनपुर कोतवाली में तहरीर दी है।
परंतु कोतवाली पुलिस ने ना तो अभी तक एफआईआर दर्ज की है और ना ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया है। घायल का मेडिकल भी पुलिस ने नहीं कराया। इसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। लिंक पर क्लिक करके देखिए https://youtu.be/lwOiI49elVEपिटाई का वीडियो-
घटना को लेकर स्टाफ में दहशत है और उन्होंने डीजल पेट्रोल की बिक्री करने से साफ मना कर दिया है। पेट्रोल पंप पर इस समय ताले लटक रहे हैं।
पूरनपुर के चार पेट्रोल पम्प पहले से बंद है इसलिए समर्थ फिलिंग पर सर्वाधिक भीड़ रहती थी एवं रात दिन की सेवा मिलने से ग्राहक परेशान नहीं होते थे परंतु अब इस पंप पर भी ताले लटक जाने से ग्राहक परेशान होकर लौट रहे हैं। कोतवाल हर्षवर्धन सिंह राठौर का कहना है कि वह शाम तक इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
पूरनपुर। लाइव देखिये किस अंदाज में गुंडई करते हुए समर्थ फिंलिंग स्टेशन पर सेल्समेनों से की गई मारपीट। https://t.co/d03OBRfdQP pic.twitter.com/vZzHnGMBha
— समाचार दर्शन 24 न्यूज़ (@x8RZjK2ShjKacBH) May 25, 2021
यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी
पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत सिंह ने बताया कि अगर समर्थ फिलिंग स्टेशन पर हुई घटना में पुलिस एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो सभी पेट्रोल पंपों पर ताले लगा दिए जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि इस को लेकर पेट्रोल पंप यूनियन जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी से भी मुलाकात करेंगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें