गेहूं खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने माधोटांडा क्रासिंग पर लगाया जाम, कर रहे नारेबाजी
-सेंटर बंद होने और 50 कुंतल सीमा तय करने से आक्रोश
पूरनपुर। काश्तकार गेहूं लेकर मंडी के बाहर खड़े हुए हैं परंतु काफी अधिक सेंटर बंद कर दिए गए हैं और प्रतिदिन की तौल सीमा 50 कुंतल निर्धारित कर दी गई है। इससे किसानों में आक्रोश है और उन्होंने माधोटांडा क्रॉसिंग पर जाम लगा दिया है। किसान धरना प्रदर्शन करते हुए खरीद नीति का विरोध कर रहे हैं। काश्तकारों की समस्याएं कम नहीं हो रही है। सरकारी खरीद के नाम पर दिखावा किया जा रहा है। काफी दिनों से कतार में खड़े किसान जब अपनी गेहूं भरी ट्राली लेकर मंडी पहुंचते हैं तो उनका केवल 50 कुंतल गेहूं ही तोला जाता है और बाकी लौटा दिया जाता है। काफी अधिक सेंटर जहां क्षेत्र में बंद कर दिए गए हैं। गेहूं खरीद ना होने से किसानों में भारी आक्रोश है। आज अन्नदाता किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष मनप्रीत सिंह की अगुवाई में किसानों ने माधोटांडा क्रासिंग पर जाम लगा दिया। क्रासिंग के बीचो बीच में ट्रैक्टर ट्राली खड़े करके आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया।
किसान यूनियन के नेता धरना देकर बैठ गए हैं और खरीद नीति के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि गेहूं खरीद सीमा हटाई जाए और बंद सेंटरों को चालू कराया जाए। किसानों का गेहूं खरीद का पैसा भी दिलवाया जाए। धरना प्रदर्शन व जाम से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मान मनोबल करके आंदोलन समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

जाम में फंसे लोग परेशान हो रहे हैं। माधोटांडा होकर खटीमा जाने वाले मार्ग पर आवागमन रुक गया है। कली नगर जाने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं। उस तरफ से जो लोग नगर में प्रवेश करना चाहते हैं या दूसरे रूटों पर जाना चाहते हैं उनको भी जाल में फस कर परेशान होना पड़ रहा है।

