स्काउट गाइड का होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण, नगद नहीं ली जाएगी कोई धनराशि
पीलीभीत। आज उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड पीलीभीत की एक आवश्यक बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से सत्र 2020-21 की अवशेष कोटा धन 2 दिन में प्रदेश मुख्यालय भेजने पर सहमति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण की एक कोई भी धनराशि और नगद के रूप में जमा नहीं होगी संस्था के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ही जमा होगी तथा संस्था के किसी कर्मचारी एवं पदाधिकारी द्वारा यदि किसी के फर्जी हस्ताक्षर किए जाते हैं तो उस पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण कराए जाने पर भी सहमति प्रदान की गई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, जिला मुख्य आयुक्त डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा, संस्था अध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार दीक्षित, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रदीप गुप्ता, सचिव सरोज वाजपेयी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें