सावधान : पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर शुरू हुई ठगी, आयल कंपनियों ने किया आगाह

पीलीभीत : अगर आपने किसी भी आयल कंपनी का पेट्रोल पंप लेने के लिए गत दिनों ऑनलाइन आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल कुछ जालसाजों ने आवेदन कर्ताओं को ठगने की योजना तैयार की है और उन्हें फर्जी फोन कॉल, मैसेज एवम् ईमेल करके बताया जा रहा है कि आपका आवेदन स्वीकृत हो गया है और आप पंजीकरण शुल्क के रूप में इतना रुपया बताए गए बैंक खाते में डालें। पेट्रोल पंप गारंटीशुदा दिलाने के नाम पर लाखों के ऑफर दिए जा रहे हैं। उगाही की शिकायतें आयल कंपनियों एवं पेट्रोलियम मंत्रालय तक पहुंची हैं। इसको लेकर आयल कंपनियों ने समाचार पत्रों में एक विज्ञापन देकर आवेदनकर्ताओं को आगाह करते हुए ऐसे ठगों से बचने की सलाह दी है। इसमें कहा गया है कि ऑयल कंपनियों के अधिकारी कभी भी सामान्य ईमेल ऐड्रेस से फोन न करके अपनी कंपनी के अधिकारिक मेल से ही ईमेल करते हैं। इसलिए किसी भी तरह के झांसे में आने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी किसी गारंटीशुदा वाले के चक्कर में हैं और फर्जी फोन काल ईमेल या मैसेज आ रहा है तो सावधान हो जाइए, वरना आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000