
पीलीभीत महोत्सव : पूरनपुर में शुरू हुई क्ले आर्ट प्रतियोगिता की तैयारियां
पीलीभीत : क्ले आर्ट प्रतियोगिता का प्रदर्शन पीलीभीत महोत्सव कस्तूरी में कराया जाएगा । इसका जिम्मा पत्रकार सौरव पांडे को दिया गया है। उनकी टीम इस प्रतियोगिता की तैयारियों में अभी से जुट गई है। शनिवार को पूरनपुर के स्कूल में इसका रिहर्सल कराया गया।

पूरनपुर के सनातन धर्म स्कूल में कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव को लेकर तैयारी की गई। पीलीभीत ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में होने वाले महोत्सव में क्ले आर्ट की प्रतियोगिता को लेकर बच्चों ने कमर कस ली है। बच्चो ने मिट्टी के कई मॉडल बनाये।

