लौरिया में अंतराष्ट्रीय बाल मजदूर उन्मूलन दिवस कार्यक्रम

प0 चम्पारण बेतिया लौरिया।

प0 चंपारण के लौरिया प्रखंड के पंचायत भवन कटैया के प्रांगण मे, फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी के तत्वाधान मे संचालित गुलामी के बिरूद्ध स्थाई कदम परियोजना के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय बाल मजदूर उन्मूलन दिवस का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी एवं समूदाय की महिलाओं द्वारा दिप प्रज्वलित कर कि गई। इस अवसर पर संस्था के परियोजना प्रबंधक महोदय शिशिर माइकल द्वारा बाल मजदूरी को दूर कर घर-घर मे शिक्षा का अलख जगाने का आहवान किया गया। इस अवसर पर महिलाओं एंव पुरूषों ने अल्प वयस्क बच्चों से मजदूरी नहीं कराने का संकल्प लिया। प्रखण्ड कोडिनेटर प्रदीप कुमार ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बालमजदूरी रोक थाम, बेरोजगारो को प्रशिक्षण देकर किट देना, मानव व्यपार रोक थाम आदि के लिए हमेशा आम नागरिक को जागरूक किया गया है। साथ ही नशा मुक्त गाँव बनाने पर भी जोर दिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी के कार्यकर्ता फ्रांसिस जेवियर , अनुराधा कुमारी, अच्छेलाल राम, रंजीत कुमार के साथ समुदाय निगरानी के सदस्य चंद्रिका राम , पलटन राम, प्रतिमा देवी, सुरेश राउत आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000