
सावधान ! इस दीवाली आपकी जेब खाली कर सकता है ऑनलाइन ठगी गैंग, बरतनी होंगी सावधानियां
पीलीभीत। हो सकता है कि आप जुआं न खेलते हो। दिवाली पर भी आप इस गंदी आदत से दूर रहते हों लेकिन आपको इस दिवाली ऑनलाइन ठगों से सावधान रहना पड़ेगा क्योंकि वे आपके फोन को हैक करके आपसे ऑनलाइन ठगी कर सकते हैं। कई जगह इनके ग्रुप पकड़े जाने के बाद सक्रियता काफी जरूरी हो गई है। व्हाट्सएप पर जुड़कर पूरी कांटेक्ट लिस्ट हैंक करना, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप पर मैसेज पर लिंक भेज कर ठगी करते हैं। जब लोग इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो ऑटोमेटिक उनका फोन हैकरों के कब्जे में चला जाता है और वह फ्रेंड लिस्ट, फोटो, वीडियो, जरूरी जानकारी सब कुछ फोन से चुरा लेते हैं। बैंकों के पासवर्ड भी अगर आपके गूगल पर सेव हैं तो उन्हें भी कब्जे में कर लेते हैं और उसके बाद ठगी शुरू होती है। आपका फोन कब्जे में लेकर विभिन्न तरीके से सेक्स चैट व अश्लील वीडियो बनाना भी ठगों के बाएं हाथ का खेल है और उसके नाम पर किसी को भी ब्लैकमेल कर सकते हैं। एटीएम, बैंक फ्राड पर फोन कब्जाने वालों को ओटीपी की भी जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए आपको सावधान रहना पड़ेगा। यह ठग फेसबुक यूट्यूब के जांच अधिकारी बनकर भी ऑनलाइन ठगी करते हैं। कुल मिलाकर इतने तरीके ठगी के हैं कि आप सोंच भी नहीं पाओगे और जब तक ध्यान दे पाओगे आपका खाता खाली हो चुका होगा।
बचने के लिए क्या करना चाहिए
अपने व्हाट्सएप, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया ऎप प्रोफाइल ब्लॉक करके रखें । प्राइवेसी सेटिंग सख्त रखकर डबल वेरीफिकेशन सिस्टम लगाएं और किसी भी अनजान नंबर से आया लिंक या कॉल आप न क्लिक करें ना रिसीव करें वरना दिक्कत हो सकती है। अनजान नम्बर से आई काल पर धमकी मिले या ब्लैकमेल करें तो तुरंत काल ब्लाक करके साइबर क्राइम ब्रांच से शिकायत करें-

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें दिल्ली में पकड़े गए इसी तरीके के गैंग की जीटीबी की यह खबर- http://dhunt.in/nSu5t?s=a&uu=0x8a79d9be31b82806&ss=wsp

