रिपोर्ट लगाने से इंकार , करते रहो ऑनलाइन हैसियत प्रमाण पत्र का इंतजार
कैसे बनेगा ऑनलाइन हैसियत प्रमाण पत्र,लेखपालों ने ऑनलाइन रिपोर्ट लगाने से खींचे हाथ।
पीलीभीत : प्रदेश में योगी सरकार बनने से पहले सभी कामकाज ऑफलाइन हो रहे थे जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही थी । इसी को देखते हुए सत्ता परिवर्तन होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कामकाज ऑनलाइन करने का फरमान सरकारी मुलाजिमो को दिया लेकिन सरकारी मुलाजिम भी कम नहीं है। उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया में पलीता दिखा दिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री का माना था कि ऑफलाइन सरकारी कामकाज में देर होने का मुख्य कारण भ्रष्टाचार है। इसी को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी कामकाज ऑनलाइन शुरु करने का फरमान जारी कर दिया , ताकि हो रहे कामकाज में विलंब ना हो और कार्य समय पर पूरा हो जाए ,। इसी क्रम में हैसियत प्रमाण पत्र बनाने वाले हैसियत से लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं । तो लेखपाल साहब ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने साफ इनकार किया है कि किसी भी ऐसे प्रमाण पत्र पर ऑनलाइन रिपोर्ट ना लगाई जाए । अब यह समझ मे नही आ रही है कि इन्हें वेतन प्रदेश अध्यक्ष देते हैं या सरकार। जो भी हो आवेदक भटक रहे हैं। अप्लाई करके आवेदक हैसियत प्रमाण पत्र का इंतजार ही करते राह जाते हैं। क्या प्रमाण पत्र जारी होने की समय सीमा तय करके करवाई भी तय की जाएगी या सब कुछ यूं ही चलता रहेगा। अफसरों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
रिपोर्ट-शत्रुघ्न पांड़े
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें