गुजरात में काम करने गए युवक की हत्या करके शव फेंक गए ससुरालिये

घुंघचाई। गुजरात में काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पीएम करवा कर शव घर भेजा। परिजनों का आरोप आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने पर की गई हत्या। पुलिस से न्याय दिलवाने को गुहार लगा रहे हैं फरियादी। बलरामपुर चौकी क्षेत्र के गांव बिलंदपुर अशोक निवासी वीरू उम्र 28 पुत्र बराती लाल अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ गुजरात के चंदनपुर में मजदूरी करने के लिए गया था। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे ने अनैतिक कार्य का विरोध किया तभी ससुराल पक्ष के लोगों ने रंजिशन उनके बेटे की हत्या कर दी। घटनाक्रम को मनमाफिक बताकर वहां की पुलिस से सांठगांठ कर पीएम करा लिया। आरोप है कि बेटे के शव को घर के बाहर फेंक गए। अपने साथ अनहोनी की आशंका के बारे में परिजनों को मृतक द्वारा अवगत भी कराया गया था। मृतक की मां मोरवती ने बलरामपुर पुलिस को तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

लिंक पर क्लिक करके सुनिये क्या बोली मृतक की माँ-

https://youtu.be/y5NStwHmu48

घटना की जानकारी पर पूरनपुर कोतवाल रामसेवक पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की मौत पर गुजरात पुलिस ने पीएम करवाया है हमारी ओर से जो सहायता होगी पीड़ित पक्ष की कराई जाएगी। परिजनों के आरोप को गंभीरता से लिया गया है ।घटनाक्रम के बारे में गुजरात पुलिस से बात कर हत्या का मुकदमा तरमीम कराने के लिए कहा जाएगा।

रिपोर्ट- लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000