बंचित मजरों तक पहुँची बिजली, विधायक ने निशुल्क बांटे कनेक्शन
पूरनपुर : 129 विधान सभा क्षेत्र पूरनपुर में प्रधानमंत्री सहज बिजली घर घर सौभाग्य योजना के अंतर्गत राहुल नगर, मजदूर बस्ती ,खिरकिया बरगदिया, ढक्का चार्ट, कॉलोनी नंबर 6 राहुल नगर में बजाज एवं नेकलेस आर पी आई द्वारा पूरे मजरे को विद्युत निशुल्क कनेक्शन देकर सौभाग्यसाली घोषित कर दिया गया।
इस अवसर पर विधायक बाबूराम पासवान द्वारा लाभार्थियों को निशुल्क कनेक्शन बांटे गए। लाभार्थियों ने विद्युत कनेक्शन पा कर आजादी के वाद से खुश नजर आए। इस अवसर पर विद्युत वितरण खंड पूरनपुर के अधिशासी अभियंता क्षेत्रीय उप खंड अधिकारी तथा कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद थे। गांव के लोगो ने मोदी सरकार फिर वनाने का संकल्प लिया और मेनका संजय गांधी और विधायक बाबूराम पासवान जिन्दाबाद के नारे लगाये ।इस मौके पर गोपाल मिस्त्री ,बैजनाथ, संजीव दिक्षित ,प्रधान परमजीत सिंह , प्रधान लल्लन, मनोज शर्मा विस्तारक, मनोज पासवान ,बलविंदर सिंह, टुन्नी सिंह, सुशील,शौरभ, एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें