
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने जटपुरा में किया संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ
पूरनपुर। आज विकास खण्ड पूरनपुर की न्यायपंचायत जटपुरा की ग्राम पंचायत टडोला मैं उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं शिक्षा विभाग द्वारा न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विशाल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित”राजू द्वारा फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें की लंबी दौड़ प्रतियोगिता को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। लिंक पर क्लिक कर सुनें उनकी बात-
इसमें प्रमुख रूप से लंबी दौड़ में बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमे प्रथम, 2 व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साथ रहे प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश पाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि मिलाप सिंह, ग्राम प्रधान सलीम खान, पूर्व प्रधान विपिन सिंह, पूर्व प्रधान अनुपम शर्मा, मंडल महामंत्री भाजपा अचलेन्द्र मिश्र,के साथ साथ न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के सम्मानित अध्यापकगण व अध्यापिकाओं की पूर्ण रूप से मौजूदगी रही व ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र व छात्राओं ने सहभागिता की।

