फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने चस्पा किया कुर्की वारंट, कराई मुनादी, लाइव देखिये वीडियो

घुंघचाई। खेत से महिला के गुजरने के दौरान भाइयों में विवाद हो गया। तकरार के बाद जमकर मारपीट हो गई ।एक भाई के घायल होने के बाद उपचार को ले जाने के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस जेल भेज पाई है। न्यायालय के आदेश पर बाकी बचे दो आरोपियों के ना मिलने पर पुलिस द्वारा कुर्की वारंट मकान पर चस्पा किया गया। घटनाक्रम से लोगों में खलबली मच गई। घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव कबीरपुर कासगंजा निवासी प्रेम राज की पत्नी विगत 3 माह पूर्व अपने ही जेठ के खेत से होकर गुजर रही थी जिससे नाराज होकर परिवार में वाद विवाद उत्पन्न हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। दिव्यांग प्रेम राज पहले से ही बीमार था जो मार पिटाई में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए सीएससी पूरनपुर ले जाया गया लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र की ओर से राजेश राम अवतार बाबूराम को नामजद किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा बाबूराम राजेश को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। आरोपी राम अवतार लंबे अंतराल से पुलिस की दबिश देने के बावजूद हत्थे नहीं चढ़ सका। न्यायालय द्वारा इस मामले को संज्ञान में लिया गया और पुलिस को कुर्की वारंट के आदेश दिए गए। चौकी प्रभारी राजीव चौहान पुलिस टीम के साथ गांव में डुगी पिटवा कर आरोपी के घर पर वारंट चस्पा किया गया और बताया गया कि अगर न्यायालय में जल्द ही आरोपी  हाजिर नहीं हुआ तो कुर्की की जाएगी इसको लेकर के लोगों में उथल-पुथल देखी गई। लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो-

https://youtu.be/kaDIOfzHMz0

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000