
पत्नी प्रेमी के साथ गई तो पति ने जहर खाकर दी जान, 2 अबोध बच्चे हुए अनाथ
घुंघचाई। आंख मिली हो एक दूसरे के हो लिए। परिवार ने बंधन लगाए तो बाहर चले गए। इस दौरान लंबा अंतराल हुआ तो परिवार के लोग भी माने लेकिन जिससे मोहब्बत की सच्ची, अच्छी कथा लिखी गई थी वह दूसरे प्रेमी के साथ बच्चे होने के बावजूद रफूचक्कर हो ली। छोटे बच्चे से जिनको लालने पालने की जिम्मेदारी युवक पर आ गई लेकिन अपनी जिंदगी और बेटों के साथ किए गए अन्याय से आहत पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। किशोरावस्था में कब किससे कहाँ नजरें चार होने के बाद प्यार परवाना चढ़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही मामला घुंघचाई चौकी क्षेत्र में देखने को मिला। गांव का युवक अपने पड़ोस की रहने वाली युवती को दिल दे बैठा था। दोनों में प्यार परवान चढा और वे सामाजिक मान मर्यादा को भूलकर रफू चक्कर हो लिए। कुछ दिन तक दोनों पक्ष के परिजन नाखुश रहे और बाद में युवक गांव लौट आया। इस दौरान दो बेटों का जन्म हुआ लेकिन कहते हैं कि चंचलता कब कहां भ्रमित कर दे यह भी पता नहीं लगता। ऐसा ही इस प्रेमी युवक के साथ हुआ। पत्नी ने एक अन्य प्रेमी को ढूंढ निकाला और उसके साथ दो बच्चे पति पर छोड़कर रफूचक्कर हो गई। घटनाक्रम से आहत अब बच्चों को कौन संभा ले और परवरिश करे। समस्या विषम थी और इस समस्या से अपने को लड़ाई में हार बैठा और अवसाद में आकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी तो परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी हुई। आनन-फानन में उसे ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक ओर जहां पहले से ही कुलक्षणी मां ने बेटों का साथ खोया था तो पति ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अब अबोध बच्चों के सिर से मां बाप का साया हटा। लोग भी तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए गमगीन हो। इस मामले में चौकी प्रभारी राजीव चौहान ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। फिलहाल अगर ऐसा कोई काम हुआ है तो बेहद गलत है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

