
गोष्ठी में किसानों को बताई गई सहकारिता विभाग की योजनाएं
घुंघचाई। सहकारिता विभाग और नाबार्ड के द्वारा किसानों की बृहद बैठक करके बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में किसानों को बताया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक कर शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ किस तरीके से मिले ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किए गए। इस दौरान सहकारिता विभाग और बैंकों के द्वारा कृषको और ग्रामीणों को कैसे लाभ मिल सकते हैं इसकी जानकारी दी गई। घुंघचाई साधन सहकारी समिति में नाबार्ड बा साधन सहकारी समिति शाहगढ़ शाखा के प्रधान प्रबंधक राजीव वर्मा की ओर से कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस लिंक से सुनें-
जिसमें क्षेत्र के दिलावरपुर, कसगंजा, गोपालपुर, घुंघचाई, जनकापुर, सिमरिया सहित कई गांव से बड़े पैमाने पर लघु और सीमांत किसान पहुंचे। जिनको बताया गया कि केंद्र सरकार की और राज्य सरकार से मिलने वाली किसानों को जो सुविधाएं दी जाती हैं उसकी विस्तृत जानकारी दी गई। समितियों पर अब किसान टेबल, बिजली के बिल, बिजली के बिल देकर समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इसके अलावा अन्य विकास योजनाओं के बारे में विधिवत रूप से शाखा प्रबंधक ने बताया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शासन से मिलने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में समझाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति सचिव मुनेश दीक्षित, अरुणा शंकर शुक्ला, वेद प्रकाश शुक्ला, रामभरोसे शुक्ला, दुर्ग पाल सिंह, संजीव अवस्थी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

