कांग्रेस का गमछा पहनकर बूथ पर जाने पर अर्ध सैनिक बलों ने कांग्रेस प्रत्याशी से की धक्का-मुक्की, जबरन बाहर निकाला, वायरल हो रहा वीडियो  

पीलीभीत विधानसभा के न्यूरिया मतदान केंद्र का मामला, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रत्याशी की हो रही फजीहत

इस लिंक पर क्लिक करके लाइव देखें वीडियो-

https://youtu.be/mPgokyrK0Xs

पीलीभीत। अर्धसैनिक बलों द्वारा पीलीभीत सदर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी को धक्के मारकर मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया गया। प्रत्याशी द्वारा विरोध किया जाता रहा था, लेकिन जवानों ने धक्के मारे और बूथ से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वे कांग्रेस का गमछा ओढ़ कर मतदान केंद्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे और समझाने पर भी नहीं माने। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से प्रत्याशी फजीहत हो रही है। 

पीलीभीत की शहर विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद के साले शकील नूरी को कांग्रेस पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी आज न्यूरिया में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने गए थे। वे मतदान स्थल पर पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला गमछा गले में डालकर गए थे। वहां मौजूद अर्धसैनिक बलों ने इस बात का विरोध किया। जवानों ने उनसे गमछा हटाने के लिए कहा। कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी होने की बात कहकर जवानों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन अर्धसैनिक बलों ने कांग्रेस

प्रत्याशी के मनमानी को देखकर प्रत्याशी को धक्का मारकर मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया। इस धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया है कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर अर्धसैनिक बलों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को बाहर निकाला गया है। कांग्रेस प्रत्याशी से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।

इस लिंक से देखे घटना का वीडियो-

https://youtu.be/mPgokyrK0Xs

 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000