मटर और गन्ना के खाली खेतों में लहलहाएगा साठा, पूरनपुर में पौध तैयार
पूरनपुर : चाइनीज धान यानी साठा धान की पौध तैयार हो गई है । यह साठा धान की पौध 15 फरवरी से खेतों में लगानी शुरू कर दी जाएगी। यह पौधे मटर के और गन्ने के खाली खेतों में लगा दी जाएगी। विदित हो कि अबकी बार मटर की खेती बहुत ही अधिक संख्या में की गई थी जिस मटर की अधिक
खेती होने के कारण और मटर के टूट जाने के कारण अब की बार बड़ी संख्या में खेत खाली पड़े हुए हैं । इसलिए अब की बार साठा धान भी अधिक मात्रा में लगाए जाने की उम्मीद है ।बाकी गन्ने के खाली खेतों में भी यह साठा धान लगाया जाएगा। 15 फरवरी से यहां साठा की पौध लगानी शुरू कर दी जाएगी। ज्यादातर बंगाली समुदाय के लोगों ने धान की पौध तैयार कर दी है । 1 एकड़ की पौध 18 सौ रुपए का रेट रखा गया है।
लेबर सहित 1 एकड़ पौध लगाने का रेट 35 शो रुपए प्रति एकड़ है। पूरनपुर क्षेत्र में बहुत ही अधिक संख्या में राइस मिले होने के कारण साठा धान की डिमांड ज्यादा रहती है। हालांकि पानी की अधिक खपत के कारण इसके लगाने न लगाने पर लंबी बहस चलती आ रही है। भाकियू सहित कईं संगठन साठा लगाने का विरोध करते हैं।
रिपोर्ट-जोगेन्द्रपाल अरोरा, सकरिया (पीलीभीत)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें