भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने सर्राफा बाजार में चेक किये हॉलमार्क, जांच के लिए ले गए नमूने

पूरनपुर (पीलीभीत)। भारतीय मानक ब्यूरो की एक टीम आज पूरनपुर पहुंची और यहां सराफा बाजार में सोने के आभूषण बेचने वाले विक्रेताओं के यहां से हालमार्क चेक करके उनके नमूने जांच के लिए संकलित किए। टीम में लखनऊ से आए समशुल खां आदि शामिल थे। इस मौके पर सर्राफा संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता, आशीष रस्तोगी, राजू खंडेलवाल, दीपू गुप्ता, अजय गुप्ता, रजत खंडेलवाल, शुकेश खंडेलवाल, राजेश रस्तोगी सहित कई लोग मौजूद रहे। उधर यह नमूने सिर्फ हॉलमार्क में रजिस्टर्ड 2 दर्जन व्यापारियों के यहां से ही लिए गए जो सर्राफा व्यापारी अभी तक हॉलमार्क में पंजीकृत नहीं है उनके दुकानों से नमूने संकलित नहीं किए गए। 

जानिये क्या है हॉलमार्क और इससे क्या है लाभ

दरअसल भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस द्वारा होल मार्क की शुरुआत सोने के आभूषणों की शुद्धता को लेकर की गई है। 18 कैरेट के  जेवरात पर 6 अंक का एक यूआईडी नंबर अंकित होता है। नंबर को बीआईएस मोबाइल ऐप पर डालते ही आभूषण की शुद्धता का पूरा विवरण आ जाता है। कहां से होल मार्क अंकित गया गया है यह भी प्रदर्शित हो जाता है। इसके जरिए जेवरात की शुद्धता कोई भी ग्राहक आसानी से जांच सकता है और उसके साथ फ्राड नहीं होगा। इसी होलमार्क की जांच आज की गई। जांच के बाद जेवरात का आधा हिस्सा व्यापारियों को सील करके दिया गया और दूसरा आधा हिस्सा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। इसकी रिपोर्ट 3 महीने बाद आएगी और उसके बाद ही जांच के लिए भेजे गए जेवरात का हिस्सा व्यापारी को कोरियर से मिलेगा।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000