कृभको ने अंगीकृत ग्राम देवीपुर में किया फसल प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन, जानकारी भी दी

पूरनपुर। आज दिनांक 09.03.2022 को कृभको पीलीभीत द्वारा अंगीकृत ग्राम देवीपुर पर फसल प्रदर्शन प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.के सिंह उप कृषि निदेशक पीलीभीत थे।
उपरोक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत कृभको पीलीभीत द्वारा गेहूं की फसल पर लगायें गये कृभको बायोफर्टिलाइजर NPK 1 एवं कृभको कम्पोस्ट के प्रदर्शन पर कृषकों को रासायनिक उर्वरकों के विकल्प के रूप में बायोफर्टिलाइजर एवं कम्पोस्ट खाद के महत्व पर प्रकाश डाला गया । साथ ही कृषकों को कृभको के विभिन्न उत्पादों, मृदा परीक्षण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं कृषि विभाग के अधिकारियों व्दारा विभिन्न कृषकों के हित में चलायी जा रही योजनाओ के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी । कार्यक्रम के अगले क्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियो व्दारा प्रदर्शन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया गया साथ ही कृभको पीलीभीत द्वारा कुछ महिला कृषकों को कृभको बायोफर्टिलाइजर एवं कृषकों के फसल कटाई मे प्रयोग हेतु भारी संख्या में दराती का वितरण किया गया । इस अवसर पर
श्री अनिल कुमार गौतम सहायक कृषि विकास अधिकारी पूरनपुर ।
विकाश सिंह क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको पीलीभीत ।
डी सी शुक्ला विक्रय अधिकारी कृषक भारती सेवा केन्द्र पूरनपुर सहित काफी संख्या में गांव की महिलाओ एवं पुरूषों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।अन्त मे सभी उपस्थित कृषकों एवं अतिथियो को धन्यवाद प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000