ढकिया केशरपुर में चल रही भागवत कथा का हुआ समापन
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन
समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन
माधोटांडा : कलीनगर तहसील के गांव ढकिया केशवपुर गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज विधि विधान पूर्वक संपन्न हो गया कथा के समापन पर भंडारे का
आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रद्धालुओं और भक्तों ने भंडारे में प्रशाद को ग्रहण किया कथा के अंतिम दिन बेद व्यास श्री न छत्रपाल महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने
से ही कलयुग में मानव जीवन का उद्धार हो जाता है इस मौके पर रामोतार सिंह अंगद वीर सिंह सुलोचना देवी पदमा देवी सनी सिंह गौ ध लाल मौर्या प्रसाद काली चरन हरु और जीवन लाल सहित कई लोग मैजूद रहे।
रिपोर्ट-बिमलेश सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें