♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

निरीक्षण को आये रेलवे के जीएम को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

पीलीभीत। पूर्वोत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक का आज वार्षिक निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता शिवम कश्यप एवं समाज के कुछ सामाजिक व्यक्ति देवी सिंह एडवोकेट, अभिषेक सिंह पटेल गोल्डी, नीरज रस्तोगी इत्यादि ने पीलीभीत की जन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन महाप्रबंधक  अनुपम शर्मा को सौंपा

गया। जिसमें निम्नलिखित बिंदु अंकित किए गए।

1. बरेली दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 14316/14315 एवं आला हजरत 14311 /14312 का विस्तार पीलीभीत अथवा टनकपुर से किया जाए तो या यात्रियों के हित में होगा।

2. उत्तर प्रदेश सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना में पीलीभीत की विश्व प्रसिद्ध बांसुरी को सम्मिलित किया गया है अतः बांसुरी का मुख्य बाजार मथुरा एवं आगरा है यदि पीलीभीत से एक नई ट्रेन बांसुरी एक्सप्रेस का संचालन अथवा रामनगर आगरा फोर्ट 15055/ 15056 को पीलीभीत अथवा टनकपुर से संचालित किया जाए तो यह यात्रियों के हित में एवं लोगों की भावनाओं से जुड़ा विषय है।

3. पीलीभीत स्टेशन कंपाउंड में प्लेटफार्म से बाहर यदि पे एंड यूज डीलक्स का रेट बना दिया जाए तो यह जनहित में होगा।

4. पीलीभीत रेलवे स्टेशन कंपाउंड प्लेटफार्म के बाहर पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है यदि होती है तो पूर्णागिरि मेला यात्री राहगीर रिक्शा चालक इत्यादि सभी को इसका लाभ मिलेगा।

5. पीलीभीत जंक्शन पर बहुत ही ट्रेनों का संचालन प्लेटफार्म संख्या दो से किया जाता है प्लेटफार्म संख्या दो पर जाने के लिए यात्रियों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है अतः यह सुझाव है कि वृद्ध एवं दिव्यांग जनों को देखते हुए प्लेटफार्म संख्या हेतु एस्केलेटर स्वचालित सीढ़ियां या रैंप बनाने पर विचार किया जाए तो यह भी जनहित में होगा|

पूर्व रेल मंत्री  पीयूष गोयल को एक पत्र शिवम कश्यप द्वारा भेजा गया था जिसमें पीलीभीत से आला हजरत एवं इंटरसिटी को पीलीभीत से संचालन की बात लिखी गई। प्रत्युत्तर में रेल बोर्ड के सचिव द्वारा उन्हें पत्र का उत्तर भेजा गया जिसमें उन्होंने लिखा है कि बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 14316 / 14315 एवं आला हजरत एक्सप्रेस 14311/ 14312 उत्तर रेलवे की गाड़ियां हैं इन गाड़ियों का अनुरक्षण कार्य उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन स्टेशन पर होता है। इन गाड़ियों का मार्ग विस्तार करने में एक अतिरिक्त रेक की आवश्यकता होगी साथ ही पीलीभीत स्टेशन पर पिट लाइन ना होने के कारण अनुरक्षण कार्य में कठिनाई होगी। टनकपुर से देहरादून तक गाड़ी चलाने क्या आपके सुझाव को नोट कर उस पर कार्रवाई की जा रही है|


उपरोक्त विषय पीलीभीत को देश के मुख्य रेल नेटवर्क से जुड़ने के लिए उठाए जा रहे हैं। पीलीभीत शाजहांपुर रेल खंड पर भी ट्रेन चलाने को लेकर नीरज रस्तोगी एवं रतनदीप गंगवार ने जीएम के समक्ष बात रखी जिस पर उन्होंने जल्द ही संचालन की बात कही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
12:43