
आजादी का अमृत महोत्सव : पीलीभीत में आज और 13 व बीसलपुर में 14 को होगा कवि सम्मेलन, मुख्यालय पर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार और बीसलपुर में डीएम रहेंगे मौजूद
पीलीभीत। आजादी के अमृत महोत्सव की गूंज पीलीभीत जनपद में लगातार सुनाई दे रही है। पूरनपुर में श्रावणी काव्य संध्या के बाद अब आज पीलीभीत में काव्यांजलि का आयोजन पीलीभीत वेंकट हाल में किया जा रहा है। 13 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा गांधी प्रेक्षागृह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बीसलपुर में 14 अगस्त को कवि सम्मेलन होगा। इनकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा पीलीभीत के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज 10 अगस्त को कवि सम्मेलन शाम 7 बजे से पीलीभीत बैंकट हॉल में होगा।

इसमें काव्यपाठ करने बदायूं के हास्य व्यंग्य के कवि व मंच संचालक पवन शंखधार, बरेली से ओज कवि कमलकांत तिवारी, स्थानीय कवियों में अविनाश मिश्रा चंद, कवि व पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री, मुजीब साहिल, नवाब शैदा, उस्मान रजी, उमेश त्रिगुणायत ‘अंकल’, योगेंद्र गोस्वामी, सतीश मिश्र ‘अचूक’, आलोक मिश्रा, कुलदीप कल्प व मीरगंज से गोपाल पाठक काव्यपाठ करने पधार रहे हैं। इस कार्यक्रम में गन्ना एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार खुद मौजूद रहेंगे। उनके अलावा जिपं अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर, विशिष्ट अतिथि अजय सिंह गंगवार ब्लॉक प्रमुख, एसडीएम कलीनगर शिखा शुक्ला, डीसीओ जितेंद्र कुमार मिश्रा, गुरुभाग सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रभात जायसवाल, अशोक बाजपेई जिला अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा रहेंगे। जानकारी देते हुए मुख्य आयोजक व अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय गौहर ने श्री कविता प्रेमियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। उधर 13 अगस्त को गांधी प्रेक्षाग्रह में जिला प्रशासन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां भी चल रहीं हैं।

बीसलपुर में 14 अगस्त को कवि सम्मेलन हिंदुस्तान के तहसील प्रभारी पातीराम गंगवार द्वारा कराया जा रहा है इसमें बाहर के बड़े कवि आ रहे हैं । यहां डीएम पुलकित खरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

