पोषण माह : रोटरी क्लब रॉयल्स व रेडक्रॉस सोसाइटी ने स्कूल में की गोष्ठी, डॉक्टरों ने बच्चों को दी पौष्टिक भोजन लेने की सलाह

पीलीभीत। आज राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा पूरनपुर पीलीभीत ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में जाकर एक पौष्टिक आहार पर गोष्ठी का आयोजन किया।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष एवं सोसाइटी के आजीवन सदस्य कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया की पोषण माह के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में जाकर शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर सुधाकर पांडे एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की डॉक्टर सुनीता जी ने बच्चों को पोषण आहार के बारे में जानकारी प्रदान की 
डॉक्टर सुधाकर पांडे ने बताया कि बच्चों को उचित मात्रा में दाल, हरी, सब्जी, रोटी, फल, मूंगफली, चना, गुड़ आदि का सेवन करना चाहिए। हाथों की नियमित सफाई रखनी चाहिए। बाजार में मिलने वाले फास्ट फूड से दूर रहना चाहिए क्योंकि पिज़्ज़ा बर्गर आदि खाने से पेट की कई बीमारियां फैलती हैं।  हमेशा पौष्टिक आहार लेना चाहिए।
डॉ सुनीता ने बताया कि बच्चों को अपनी शारीरिक और मानसिक वृद्धि के लिए प्रोटीन युक्त भोजन लेना चाहिए। खाने में हरी सब्जियां और दाल प्रचुर मात्रा में रखनी चाहिए। फास्ट फूड से दूर रहें जितना हो सके उतना पौष्टिक आहार अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करें।

डॉ सुधाकर पांडे ने बच्चों को साफ सफाई के बारे में भी जानकारी प्रदान की। बताया कि बिना हाथ धोए किसी भी वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए हमेशा अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें इससे बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है।
सोसाइटी के आजीवन सदस्य कौशलेंद्र भदौरिया ने कहा जिस बच्चे को किसी भी तरीके की कोई भी शिक्षा से संबंधित आवश्यकता हो तो वह निसंकोच होकर विद्यालय के प्रधानाचार्य से कहकर दोनों संस्थाओं के सदस्यों के माध्यम से पूरा करवा सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला,  इंदु गंगवार एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000