पीलीभीत में बूस्टर डोज लगवाने हेतु 29 सितंबर को लगेगा मेगा कैंप, अब तक 4.68 लाख लगवा चुके हैं एहतियाती टीका

• आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 जुलाई से अभी तक लगाए जा चुके हैं 11 मेगा कैंप
• जनपद के चार लाख अड़सठ हजार एक सौ नववे लाख लोगों को लग चुकी है निशुल्क प्रिकाशन डोज

पीलीभीत। 18 साल से ऊपर के सभी जनपदवासियों को कोरोना की प्रिकाशन डोज लगाने के लिए 29 सिंतबर को मेगा कैंप लगाया जाएगा। लिहाजा जिन लोगों को भी अभी तक प्रिकाशन डोज नहीं लगी है वह 29 सितंबर को अपने निकटतम वैक्सीनेशन केन्द्र पर जाकर निशुल्क टीकाकरण करवा लें।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रिकाशन डोज मेगा कैंप लगाए जा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ श्रवन कुमार सिंह ने बताया कि 15 जुलाई से अभी तक 11 प्रिकाशन डोज मेगा कैंप लगाए जा चुके हैं। इन कैंप में 4,68190, लोगों को डोज लगाई गई है। इस तरह जनपद में कुल 4,68190 लोगों को अभी तक प्रिकाशन डोज लगाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि अब भी भारी संख्या में लोग प्रिकाशन डोज से वंचित हैं। इसीलिए लगातार मेगा कैंप लगवाए जा रहे हैं। प्रिकाशन डोज से वंचित रह गए लोगों से अपील है कि 29 सितंबर को मेगा कैंप में जरूर पहुंचे। यह डोज सरकार की ओर से निःशुल्क लगाई जा रही है। रिपोर्ट-सतीश मिश्र।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000